T20 World Cup 2024 के लिए :Team India की Final 15 रिंकू को जगह
T20 World Cup 2024 के लिए :Team India की Final 15 रिंकू को जगह
2023 वर्ल्ड कप का
फाइनल इंडियन टीम
नहीं जीत पाई लेकिन यहां
पर क्रिकेट नहीं
खत्म होता और आपको अगले
6 महीने में खेलना
है t20 वर्ल्ड कप
2024 जिसके लिए अब
आपको सिर्फ 10 इंटरनेशनल
t20 मैचेस खेलने हैं
एक मुकाबला आप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
खेले t-20 मैच और
आप वह जीत गए और
अब सवाल उठ रहा है
यह कि वह कौन 15 खिलाड़ी
होंगे जो 2024 वर्ल्ड
कप के लिए आपको अमेरिका
और वेस्ट इंडीज
जाते हुए नजर आएंगे।
टीम इंडिया
की तरफ से तो मैंने
इस रिपोर्ट में
अपने 15 खिलाड़ी तैयार
किए हैं और मैं चाहता
हूं कि आप लोग भी
कमेंट बॉक्स में
मुझे अपने 15 खिलाड़ी
बताएं कि आपके हिसाब से
वो कौन से खिलाड़ी हैं जो
t-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने चाहिए। साथ
ही इस आर्टिकल को आप
जितना ज्यादा शेयर
करेंगे उससे ज्यादा
हमें लोगों की
जो राय है वो पता
लग पाएगी तो
आप कमेंट में
बताना यहां पर मैं आपको
अपने 15 खिलाड़ी बताता
हूं।
रोहित शर्मा :
देखिए अगर रोहित
शर्मा डिसाइड करते
हैं कि उन्हें
टी-20 क्रिकेट खेलना
है तो हर हाल में
रोहित शर्मा की
मेरी टी-20 टीम
में जगह बनती
है और मैं उनको एक कैप्टन रूप में मौका और
देना चाहूंगा तो
रोहित शर्मा मेरा
पहला नाम है।
शुभमन गिल
मेरा दूसरा नाम
है शुभमन गिल
जिन्होंने पिछले एक डेढ़ साल
में -20 क्रिकेट में
बहुत रन बनाए हैं और
आईपीएल में भी लगातार उनका
बल्ला हल्ला बोल
रहा है तो अभी ऑस्ट्रेलिया
वाली सीरीज नहीं
खेल रहे उनको आराम दिया
गया है लेकिन
आगे चलके वो आपके टी20
में एक रेगुलर
खिलाड़ी जरूर होंगे
।
विराट कोहली
मेरा तीसरा नाम है विराट कोहली जैसा
मैंने रोहित के
लिए कहा वैसा
ही मैं विराट
के लिए कह रहा हूं
कि अगर विराट
कोहली ये फैसला
करते हैं कि उनको टी-20
वर्ल्ड कप खेलना
है तो हर हाल में
उनको टीम में होना चाहिए
और उनको वर्ल्ड
कप जाना चाहिए
क्योंकि आपको एक पूरा मार्केट
भी देखनी है
ना कि भाई रोहित शर्मा
और विराट कोहली
जब जाएंगे तो
आपको बड़े-बड़े
स्पंस को अट्रैक्ट
करना है तो उस पॉइंट
ऑफ व्यू से भी इन
दोनों का जाना जरूरी है
और विराट कोहली
तो भाई आईपीएल
में दो शतक मारे थे
तो ऐसे में ये तीन
टॉप के मेरे खिलाड़ी हो गए।
सूर्य कुमार यादव
नंबर चार पर
सूर्य कुमार यादव
सूर्य कुमार यादव
वैसे ही t20 में
पिछले एक साल से नंबर
वन खिलाड़ी हो
जिस तरह की इनिंग उन्होंने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
खेली भाई डाउट
नहीं है कुछ सूर्यकुमार नंबर 4 ।
अय्यर.
अय्यर मेरी टीम के नंबर 5
खिलाड़ी होंगे और उन्हें एक लीडर के रूप में भी देख रहा हूं।पर मेरे
रहेंगे इस टीम में और
श्रेयस को एज अ वाइस
कैप्टन भी अपॉइंट्स
में जो आखिरी
टी-20 है यानी कि उनको
भी एक लीडर के रोल
में देखा जा रहा है
तो श्रे सर मेरा पांचवा
नाम है
के एल राहुल
अब के एल
राहुल को मैं एज अ
मिडिल ऑर्डर में
नहीं लेना चाहूंगा
मैं उनको एज अ ओपनिंग
का विकल्प लेना
चाहूंगा एज अ विकेट कीपर
बल्लेबाज में उनको
लेके जाना चाहूंगा
अगर मान लीजिए
रोहित गिल में से कोई
इंजर्ड हो जाता है तो
तब केएल राहुल
आपके बैकअप प्लेयर
हो सकते हैं
अब आप उनको प्लेइंग 11 में लेना
है कि नहीं यह सिलेक्टर्स
का और मैनेजमेंट
का सरदर्द मेरे
को इशू नहीं
है लेकिन केएल
राहुल भी मेरी इस टीम
में जरूर होंगे
रिंकू सिंह
टीम में
नाम आएगा रिंकू
सिंह का भाई आज अगर
आप टी20 टीम
बनाएंगे इंडिया की
तो चाहे भाई
उसे कहीं खिला
लो रिंकू सिंह
का नाम उस टीम में
हर हाल में होना चाहिए
में तो कह रहा हूं
पहला नाम रिंकू
सिंह का लिखो।
ईशान किशन
ईशान किशन जिन्होंने
पहले टी-20 में
बड़ी अच्छी पारी
खेली और ये दूसरे विकेट
कीपर बल्लेबाज के
रूप में मेरे
टीम में शामिल
होंगे
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या तब तक फिट हो
जाएंगे पूरी उम्मीद
है वो आईपीएल
भी खेलेंगे और
हार्दिक का विकल्प
ना पिछले पाच
सालों में कोई था और
मुझे अगले पाच
सालों में भी कोई नजर
आ नहीं रहा
कि हार्दिक पांड्या
का विकल्प तो
इसलिए हार्दिक पांड्या
भी मेरी टीम
में होंगे।
रवेंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा भी
मेरी इस टीम में होंगे
क्योंकि आपके पास
अभी भी रविंद्र
जडेजा जैसा ऑलराउंडर
नहीं है तो ऐसे में
यह मेरे पहले
10 नाम हो गए आप अपने
नाम बताते चलना
कमेंट में आपके
नाम मैं पढ़ने के उसके
बाद स्पिनर्स एक
तो जडेजा हो
गए दो स्पिनर्स
मैं और लेके जाऊंगा क्योंकि वेस्ट इंडीज में
विकेट स्लो है तो गेंदबाजों
को स्लो स्पिन
गेंदबाजों को मदद
मिलेगी
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव का
परफॉर्मेंस बहुत अच्छा
रहा था 2000 23 आपके
वर्ल्ड कप में तो ऐसे
में मैं कुलदीप
यादव को इंडियन
टीम में जरूर
मौका दूंगा
अक्षर
पटेल वर्ल्ड
कप नहीं खेल
पाए बहुत अनफॉर्च्यूनेटली
हो गई अब वो ठीक
हो चुके हैं
अच्छा परफॉर्मेंस रहे हैं।
फास्ट बॉलर
यह भी
मेरी टीम में है फिर
तीन तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद
सिराज जिस तरह
का
परफॉर्मेंस इनका t-20 वर्ल्ड 50 ओवर
के वर्ल्ड कप
में रहा में इन तीनों
को लेके जाना
चाहूंगा सिराज का
ठीक है हम कह सकते
हैं वर्ल्ड कप
बहुत अच्छा नहीं
गया लेकिन अभी
कुछ टाइम है और मुझे
लगता है अपने ऊपर काम
करेंगे तो यह मेरे वो
15 नाम है जो हरहाल में
वर्ल्ड कप जाने चाहिए आपके
15 नाम मुझे पूरी
उम्मीद है कि आपने कमेंट
बॉक्स में बताया
होगा
अब कुछ पांच
स्टैंड बाय प्लेयर
भी मैंने सेलेक्ट
किए हैं क्योंकि
अभी आईल आना है आपको
10 इंटरनेशनल t-20 खेलने हैं
उसके बाद दो महीने का
आईपीएल है दो मही नहीं
ढाई महीने का
आईपीएल है तो ऐसे में
इन प्लेयर के
पास भी मौका होगा अच्छा
परफॉर्म करके वर्ल्ड
कप के टिकट पाने का
जिसमें
संजू सैमसन संजू को एक विकेट कीपर बैट्समैन के तौर पर जोड़ा जा सकता है।
उमरान मलिक का इंडिया
के इतिहास के
अब तक के सबसे तेज
गेंदबाज उन्हे भी जोड़ा जा सकता है।
अर्शदीप सिंह का बाएं हाथ के
तेज गेंदबाज होने के कारण उन्हें टीम से जोड़ा जा सकता है।
तिलक वर्मा एक
और युवा सेंसेशन बाए हाथ के बल्लेबाज होने के कारण उन्हें जोड़ा
जा सकता है।
रवि बिश्नोई को
लेकर जाना चाहूंगा
मेरे इकलौते लेग
स्पिनर अब मैं चहल पे
नहीं जाना चाहूंगा
क्य जब बीसीसीआई
उनकी तरफ ही नहीं सोच
रही उनको को किसी भी
टूर्नामेंट के लिए
पिक नहीं किया
जा रहा तो भाई मैं
क्यों उनको क्यों पिक करूं
ऐसे में रवि बिश्नोई मेरे पांचवे
विकल्प होंगे। तो 15 व 5 यानी
कि 20 की मैंने
टीम बनाई है आपको अगर
लगे तो भाई
15 की बना देना
मुझे कोई प्रॉब्लम
नहीं है लेकिन
मेरे हिसाब से
यह आपके बेस्ट
खिलाड़ी
हैं और रोहित
विराट को जाना होगा क्योंकि
आपको एक्सपीरियंस चाहिए
तो ऐसे में उम्मीद है
कि मेरी और आपकी जो
सोच है वो काफी मिलती
जुलती होगी और में कमेंट
आप सबके पढूंगा
और जैसे मैंने
पहले कहा था कमेंट जरूर
करना है शेयर जरूर करना
है ।