T20 World Cup 2024 के लिए :Team India की Final 15 रिंकू को जगह

 T20 World Cup 2024 के लिए :Team India की Final 15 रिंकू को जगह

Highlights

रिंकू को मिली जगह
कोहली, रोहित खेलेंगे टी 20 वर्ल्ड कप
रोहित होंगे कप्तान
अय्यर होने उप कप्तान 

2023 वर्ल्ड कप का फाइनल इंडियन टीम नहीं जीत पाई लेकिन यहां पर क्रिकेट नहीं खत्म होता और आपको अगले 6 महीने में खेलना है t20 वर्ल्ड कप 2024 जिसके लिए अब आपको सिर्फ 10 इंटरनेशनल t20 मैचेस खेलने हैं एक मुकाबला आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले t-20 मैच और आप वह जीत गए और अब सवाल उठ रहा है यह कि वह कौन 15 खिलाड़ी होंगे जो 2024 वर्ल्ड कप के लिए आपको अमेरिका और वेस्ट इंडीज जाते हुए नजर आएंगे

 टीम इंडिया की तरफ से तो मैंने इस रिपोर्ट में अपने 15 खिलाड़ी तैयार किए हैं और मैं चाहता हूं कि आप लोग भी कमेंट बॉक्स में मुझे अपने 15 खिलाड़ी बताएं कि आपके हिसाब से वो कौन से खिलाड़ी हैं जो t-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने चाहिए  साथ ही इस आर्टिकल को आप जितना ज्यादा शेयर करेंगे उससे ज्यादा हमें लोगों की जो राय है वो पता लग पाएगी तो आप कमेंट में बताना यहां पर मैं आपको अपने 15 खिलाड़ी बताता हूं

 रोहित शर्मा :


cradit ig@INDIANCRICKETTEAM




देखिए अगर रोहित शर्मा डिसाइड करते हैं कि उन्हें टी-20 क्रिकेट खेलना है तो हर हाल में रोहित शर्मा की मेरी टी-20 टीम में जगह बनती है और मैं उनको एक कैप्टन रूप में मौका और देना चाहूंगा तो रोहित शर्मा मेरा पहला नाम है

 शुभमन गिल


cradit ig@INDIANCRICKETTEAM


मेरा दूसरा नाम है शुभमन गिल जिन्होंने पिछले एक डेढ़ साल में -20 क्रिकेट में बहुत रन बनाए हैं और आईपीएल में भी लगातार उनका बल्ला हल्ला बोल रहा है तो अभी ऑस्ट्रेलिया वाली सीरीज नहीं खेल रहे उनको आराम दिया गया है लेकिन आगे चलके वो आपके टी20 में एक रेगुलर खिलाड़ी जरूर होंगे

 विराट कोहली

cradit ig@INDIANCRICKETTEAM



मेरा तीसरा नाम है विराट कोहली जैसा मैंने रोहित के लिए कहा वैसा ही मैं विराट के लिए कह रहा हूं कि अगर विराट कोहली ये फैसला करते हैं कि उनको टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है तो हर हाल में उनको टीम में होना चाहिए और उनको वर्ल्ड कप जाना चाहिए क्योंकि आपको एक पूरा मार्केट भी देखनी है ना कि भाई रोहित शर्मा और विराट कोहली जब जाएंगे तो आपको बड़े-बड़े स्पंस को अट्रैक्ट करना है तो उस पॉइंट ऑफ व्यू से भी इन दोनों का जाना जरूरी है और विराट कोहली तो भाई आईपीएल में दो शतक मारे थे तो ऐसे में ये तीन टॉप के मेरे खिलाड़ी हो गए

 सूर्य कुमार यादव


cradit ig@INDIANCRICKETTEAM


नंबर चार पर सूर्य कुमार यादव सूर्य कुमार यादव वैसे ही t20 में पिछले एक साल से नंबर वन खिलाड़ी हो जिस तरह की इनिंग उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली भाई डाउट नहीं है कुछ सूर्यकुमार नंबर 4 ।

 

अय्यर


cradit ig@INDIANCRICKETTEAM

अय्यर मेरी टीम के नंबर 5 खिलाड़ी होंगे और उन्हें एक लीडर के रूप में भी देख रहा हूं।पर मेरे रहेंगे इस टीम में और श्रेयस को एज वाइस कैप्टन भी अपॉइंट्स में जो आखिरी टी-20 है यानी कि उनको भी एक लीडर के रोल में देखा जा रहा है तो श्रे सर मेरा पांचवा नाम है

के एल राहुल


cradit ig@INDIANCRICKETTEAM


अब के एल राहुल को मैं एज मिडिल ऑर्डर में नहीं लेना चाहूंगा मैं उनको एज ओपनिंग का विकल्प लेना चाहूंगा एज विकेट कीपर बल्लेबाज में उनको लेके जाना चाहूंगा अगर मान लीजिए रोहित गिल में से कोई इंजर्ड हो जाता है तो तब केएल राहुल आपके बैकअप प्लेयर हो सकते हैं अब आप उनको प्लेइंग 11 में लेना है कि नहीं यह सिलेक्टर्स का और मैनेजमेंट का सरदर्द मेरे को इशू नहीं है लेकिन केएल राहुल भी मेरी इस टीम में जरूर होंगे

रिंकू सिंह

cradit ig@INDIANCRICKETTEAM


 टीम में नाम आएगा रिंकू सिंह का भाई आज अगर आप टी20 टीम बनाएंगे इंडिया की तो चाहे भाई उसे कहीं खिला लो रिंकू सिंह का नाम उस टीम में हर हाल में होना चाहिए में तो कह रहा हूं पहला नाम रिंकू सिंह का लिखो

 ईशान किशन


cradit ig@INDIANCRICKETTEAM
           

ईशान किशन जिन्होंने पहले टी-20 में बड़ी अच्छी पारी खेली और ये दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में मेरे टीम में शामिल होंगे

हार्दिक पांड्या

cradit ig@INDIANCRICKETTEAM


हार्दिक पांड्या तब तक फिट हो जाएंगे पूरी उम्मीद है वो आईपीएल भी खेलेंगे और हार्दिक का विकल्प ना पिछले पाच सालों में कोई था और मुझे अगले पाच सालों में भी कोई नजर नहीं रहा कि हार्दिक पांड्या का विकल्प तो इसलिए हार्दिक पांड्या भी मेरी टीम में होंगे

 रवेंद्र जडेजा 

cradit ig@INDIANCRICKETTEAM

रविंद्र जडेजा भी मेरी इस टीम में होंगे क्योंकि आपके पास अभी भी रविंद्र जडेजा जैसा ऑलराउंडर नहीं है तो ऐसे में यह मेरे पहले 10 नाम हो गए आप अपने नाम बताते चलना कमेंट में आपके नाम मैं ढ़ने के उसके बाद स्पिनर्स एक तो जडेजा हो गए दो स्पिनर्स मैं और लेके जाऊंगा क्योंकि वेस्ट इंडीज में विकेट स्लो है तो गेंदबाजों को स्लो स्पिन

गेंदबाजों को मदद मिलेगी

 कुलदीप यादव

cradit ig@INDIANCRICKETTEAM


 

कुलदीप यादव का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा था 2000 23 आपके वर्ल्ड कप में तो ऐसे में मैं कुलदीप यादव को इंडियन टीम में जरूर मौका दूंगा

 अक्षर

cradit ig@INDIANCRICKETTEAM



पटेल वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए बहुत अनफॉर्च्यूनेटली हो गई अब वो ठीक हो चुके हैं अच्छा परफॉर्मेंस रहे हैं।

फास्ट बॉलर

cradit ig@INDIANCRICKETTEAM



 यह भी मेरी टीम में है फिर तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जिस तरह का

परफॉर्मेंस इनका t-20 वर्ल्ड 50 ओवर के वर्ल्ड कप में रहा में इन तीनों को लेके जाना चाहूंगा सिराज का ठीक है हम कह सकते हैं वर्ल्ड कप बहुत अच्छा नहीं गया लेकिन अभी कुछ टाइम है और मुझे लगता है अपने ऊपर काम करेंगे तो यह मेरे वो 15 नाम है जो हरहाल में वर्ल्ड कप जाने चाहिए आपके 15 नाम मुझे पूरी उम्मीद है कि आपने कमेंट बॉक्स में बताया होगा

अब कुछ पांच स्टैंड बाय प्लेयर भी मैंने सेलेक्ट किए हैं क्योंकि अभी आईल आना है आपको 10 इंटरनेशनल t-20 खेलने हैं उसके बाद दो महीने का आईपीएल है दो मही नहीं ढाई महीने का आईपीएल है तो ऐसे में इन प्लेयर के पास भी मौका होगा अच्छा परफॉर्म करके वर्ल्ड कप के टिकट पाने का जिसमें

 संजू सैमसन संजू को एक विकेट कीपर बैट्समैन के तौर पर जोड़ा जा सकता है।

उमरान मलिक का इंडिया के इतिहास के अब तक के सबसे तेज गेंदबाज उन्हे भी जोड़ा जा सकता है।

अर्शदीप सिंह का बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण उन्हें टीम से जोड़ा जा सकता है।

 तिलक वर्मा एक और युवा सेंसेशन बाए हाथ के बल्लेबाज होने के कारण उन्हें जोड़ा जा सकता है।

 रवि बिश्नोई को लेकर जाना चाहूंगा मेरे इकलौते लेग स्पिनर अब मैं चहल पे नहीं जाना चाहूंगा क्य जब बीसीसीआई उनकी तरफ ही नहीं सोच रही उनको को किसी भी टूर्नामेंट के लिए पिक नहीं किया जा रहा तो भाई मैं क्यों उनको क्यों पिक करूं ऐसे में रवि बिश्नोई मेरे पांचवे विकल्प होंगे तो 15 5 यानी कि 20 की मैंने टीम बनाई है आपको अगर लगे तो भाई 15 की बना देना मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन मेरे हिसाब से यह आपके बेस्ट  खिलाड़ी हैं और रोहित विराट को जाना होगा क्योंकि आपको एक्सपीरियंस चाहिए तो ऐसे में उम्मीद है कि मेरी और आपकी जो सोच है वो काफी मिलती जुलती होगी और में कमेंट आप सबके पढूंगा और जैसे मैंने पहले कहा था कमेंट जरूर करना है शेयर जरूर करना है