कड़क सिंह मूवी रिव्यू .. kadak Singh movie review... धमाका कर दिया

 कड़क सिंह मूवी रिव्यू :

Kadak Singh movie review 

M
ovie Review : कड़क सिंह

कलाकार : पंकज त्रिपाठी, संजना सांघी, पार्वती टी, जया अहसान, दिलीप शंकर, परेश पाहूजा और वरुण बुद्धदेव आदि

लेखक : विराफ सरकारी, रितेश शाह और अनिरुद्ध रॉय चौधरी

निर्देशक : अनिरुद्ध राय चौधरी

निर्माता : महेश रामनाथन, विराफ सरकारी, एंड्रे टिमिन्स और सब्बास जोसेफ

ओटीटी: : जी5

रिलीज: : 8 दिसंबर 2023

रिव्यु: 7.5/10 

Movie trailer

Kadak Singh movie trailer

नाम की तरह ट्रेलर भी कड़क था कड़क सिंह का अब मूवी रिव्यू के बारे में बात करते हैं।

आर्टिकल में क्या होगा 

 पंकज त्रिपाटी  लेके चुके हैं अपनी एक न्यू मूवी जिसका नाम है कड़क सिंह जो कि Z5 के ऐप पर स्ट्रीम हो रही है.  दोस्तों क्या ये मूवी आपको देखनी चाहिए या फिर नहीं चलिए आज के इस आर्टिकल के अंदर हम बात करते

स्टोरी 

  कड़क सिंह  एक ऐसे किरदार की जो कि हॉस्पिटल में एडमिट हमें दिखाते हैं और भाई साहब वो अपनी यादाश्त का एक हिस्सा भूल चुका है मतलब उसकी बेटी भी थी उसका जो लड़का जो एक्चुअल में 17 साल का है वो 5 साल का समझ रहा है यह सब बातें आपको देखने को मिलती है इन मीन टाइम एक भाई साहब स्कैम हुआ है उसकी भी कहानी इर्दगिर्द घूमी गई है अब दोस्तों यह स्कैम क्या है क्या जो कड़क सिंह है वो सच में अपने यादा भूल चुका है या फिर नहीं पूरी मिस्टेक क्या है वो जानने के लिए आपको यह मूवी देखनी पड़ेगी जो कि z5 पे चुकी है मूवी की लेंथ है 2 घंटा 8 मिनट है।

कड़क सिंह मूवी रिव्यू

कड़क सिंह मूवी रिव्यू
अब दोस्तों मूवी कड़क सिंह का रिव्यू अगर मैं आपके लिए एक लाइन में बताना चाहूं तो इतना कहूंगा कि नाम की तरह यह मूवी भी कड़क है  हां मूवी की कमियां है लेकिन स्टिल दोस्तों 2 घंटा 8 मिनट के अंदर जो माहौल तैयार किया गया है जो एटमॉस्फेयर आपको देखने को मिलता है और जो काइंड ऑफ थ्रिल आपको देखने को मिलेगा ना वो काफी अच्छा है देखिए दोस्तों फर्स्ट ऑफ ऑल कहानी इसकी काफी अच्छी है काफी सॉलिड है जिसे अच्छे तरीके से लिखा गया है और कहीं ना कहीं प्रेजेंट भी किया गया है मतलब कि जो स्क्रीन पले है उसके अंदर आपको अच्छा खासा फ्लो देखने को मिलता है पहले ही सीन से मूवी की जो मेन कहानी उसपे फोकस था यहां वहां के सब प्लॉट्स पे फालतू का टाइम वेस्ट नहीं किया गया है यहां पर जो किरदार है खड़क सिंह का उसे अच्छे तरीके से एस्टेब्लिश किया गया है और जिस को धीरे-धीरे धीरे-धीरे अनफोल्ड किया गया है और उसके दौरान जो मिस्ट्री आपको देखने को मिलती है जो काइंड ऑफ थ्रिल जो टेंशन आपको देखने को मिलती है वो देखते ही बनती है अगर मैं यह कहूं कि मूवी भाई साहब माहौल को क्रिएट करने में माहौल को बनाने में पूरी तरीके से कामयाब है तो गलत बिल्कुल होगा नहीं आई मीन भाई साहब अच्छा खासा एटमॉस्फेयर यहां पे क्रिएट किया गया है जो कि क्रिएट किया है इसके डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने जो कि इससे पहले पिंक नाम की एक काफी अच्छी और काफी सेंसिबल मूवी को बना चुके हैं उनका जो काइंड ऑफ डायरेक्शन आपको देखने को मिलेगा इस मूवी के अंदर वो काफी अच्छा है क्लाइमैक्स में जिस टाइप से मिस्ट्री खुलती है वो पोर्शन भी काफी अच्छा था काफी हद तक बढ़िया था वेल दोस्तों बात करूं टेक्निकल एस्पेक्ट्स की तो मूवी का बीजीएम सुपर्ब है आई मीन भाई साहब इस टाइप के काइंड ऑफ बीजीएम होने चाहिए एक थिलर मूवी में जो कि भाई पूरी तरीके से माहौल को बना के रखे इसके अलावा दोस्तों सिनेमेट ग्राफी डिसेंट है और बाकी टेक्निकल स्पेट डिसेंट ही है क्योंकि भाई साहब बहुत सारी लोकेशंस नहीं थी कुछ चंद लोकेशंस पे मूवी को शूट किया गया है जैसे कि हॉस्पिटल हो गया घर हो गया ऐसे सींस आपको देखने को मिलते हैं बात करूं एक्टर्स की एक्टिंग की तो भाई साहब पंकज त्रिपाठी इज टॉप नॉच मतलब ही हिट्स आउट ऑफ पार्क यार उनकी एक्टिंग के बारे में बात मैं क्या ही करूं वो एकदम नेचुरल एक्टर है हर किरदार को पकड़ते हैं उनका जो सार्केज्म यहां पर आपको पूरी मूवी में देखने को मिलता है वो जो जिस टाइप के टोन मारते हैं ना वो टंट भी काफी अच्छे थे और जो उनकी कैमस्टर दिखाइए नर्स के साथ में यार वो देखने में आपको मजा डेफिनेटली आने वाला है संजना संगी बनी है उनकी बेटी उन्होंने काम काफी अच्छा किया है बाकी जो स्टार कास्ट है सबके काम काफी अच्छे हैं अब दोस्तों बात है इसके फ्लॉप पे तो देखिए दोस्तों ऐसी बात है क्लाइमेक्स के अंदर जब ट्विस्ट खुला तो जो सामने वाले अपोजिशन वाले थे उन्होंने बहुत जल्दी हार मान ली वो बहुत जल्दी एक्सेप्ट कर गए ये चीज हजम नहीं हुई जो क्लाइमैक्स वो एकदम भाई साहब पूरी तरीके से 100% प्रूफ के साथ में प्रूफ नहीं हुआ बस कहीं ना कहीं एक थ्योरी थी और उस थ्योरी पूरी पिक्चर को घुमा दिया गया बट स्टिल दोस्तों मैं आपको कहूंगा कि आप आप ये मूवी देखो आप डिसपिटर मूवी को 7-1/2 आउट ऑफ 10 जो अलग-अलग टाइप के पॉइंट ऑफ व्यू यहां पर आपको देखने को मिलते हैं उन्हें जिस टाइप से यहां पे प्रेजेंट किया गया है वो चीज भी अच्छी थी अब बात करूं पैडल गाइडलाइंस की तो मूवी के अंदर कोई न्यूट सीन नहीं है वल्गर सीन नहीं है एडल सीन आपको देखने को मिलता नहीं है तो दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही और पोस्ट पढ़ने के लिए विजिट करे https://www.tpost.in/ और  zee5 पर आई मूवी कड़क सिंह को देखना ना भूले उम्मीद पोस्ट अच्छी लगी होगी।