Hardik Pandya returns to Mumbai Indians ( हार्दिक की मुंबई वापसी)
हार्दिक शुभकामनाएं
Hardik Pandya returns to Mumbai Indians
नमस्कार मैं हूं शिवम भारद्वाज कहा जाता है कहावत है कि अगर किसी को दिल से प्यार किया जाए दिल से चाहा जाए तो फिर उसके लिए किसी भी कीमत पर जाया जा सकता है ऐसा ही खेल इस वक्त हार्दिक पांड्या को लेकर चल रहा है मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या के बीच अब खबर ये थी कि भाई साहब हार्दिक पांड्या को आखिर मुंबई कैसे लेगी क्योंकि कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा तो उसके लिए भी मुंबई ने रास्ता साफ कर दिया और मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या के लिए बड़ा बलिदान कर दिया बहुत बड़ा बलिदान कर दिया है
मुबई इंडियंस ने जाहिर तौर पर देखिए यह बात है कि मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को दिल से चाह रही थी कि हार्दिक पांड्या हमारी टीम में आ और कप्तान बने और उस बात को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस ने बहुत बड़ा फैसला ले लिया है आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले और बहुत बड़ा बलिदान हार्दिक पांड्या को लेकर कर दिया है जो खबर सामने आ रही है उस खबर के मुताबिक मुंबई इंडियंस के पास देखिए जो कुछ खिलाड़ी थे मैं आप लोगों को बता देता हूं क्योंकि कहा जा रहा था कि हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई को बजट बनाना ना पड़ेगा ।
हार्दिक के लिए बनेगा विशेष बजट
अब बजट कैसे बनाना पड़ेगा सबसे पहले हाई बजट के खिलाड़ियों की लिस्ट एक बार सुन लीजिए आप उसके बाद में मैं आपको पूरी खबर बताऊंगा हाई बजट के खिलाड़ियों में कैमरून ग्रीन थे 175 करोड़ पिछले साल ही खरीदे थे उनको ईशान किशन साढे 15 करोड़ 75 लाख रोहित शर्मा 16 करोड़ जसप्रीत बुमरा 12 करोड़ जसप्रीत बुमरा के बाद जोफ्र आर्चर 8 करोड़ उसके बाद में टिम डेविड 8.25 मतलब 8वा करोड़ टम डेविड को भी मिलते हैं सूर्य कुमार यादव 8 करोड़ तिलक वर्मा 1.7 करोड़ और ब्रेविस 3 करोड़ ये हाई बजट के खिलाड़ी हैं मुंबई इंडियंस के अंदर अब मुंबई इंडियंस ने देखिए अब सीधे-सीधे सी बात है अगर हार्दिक पांड्या मुंबई में आएंगे तो 15 करोड़ तो उनको गुजरात में भी मिलते हैं कप्तानी तो उनके पास वहां भी है तो जाहिर तौर पर 20 करोड़ के आसपास हार्दिक आएंगे तो सीधी सधी सी बात है अब 15 करोड़ में तो हार्दिक पांड्या गुजरात से निकलकर मुंबई में आएंगे नहीं भैया कुछ तो इंक्रीमेंट होगा ही होगा अब वो इंक्रीमेंट करने के लिए बजट बनाना पड़ेगा ।
हार्दिक के लिए मुंबई करेगी बलिदान : आर्चर और ग्रीन होंगे बाहर
मुंबई ने वो बड़ा फैसला ले लिया है हार्दिक पांड्या को वापस लेने के लिए मुंबई मुबई ने बलिदान कर दिया अब बलिदान क्या किया मुंबई ने दरअसल मुंबई दो खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है हार्दिक पांड्या के चक्कर में हार्दिक पांड्या को खरीदने के लिए मुंबई दो खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है उन दो खिलाड़ियों के नाम क्या है सबसे पहला खिलाड़ी जोफ्र आर्चर जाहिर तौर पर 8ड़ बचेंगे जोफ्र आर्ज चले जाएंगे गेंदबाजी के तौर पर जोफर आर्चर थे लेकिन गेंदबाजी जोफ्र आर्चर कर नहीं पा रहे हैं उस तरीके का फायदा पहुंचा नहीं पा रहे हैं तो जोफ्र आर्चर बाहर चले जाएंगे और गेंदबाजी के तौर पर हार्दिक आएंगे तो वो जो कमी है वो पूरी हो जाएगी जोफ्र आर्चर गेंदबाजी करते इधर हार्दिक आ जाएंगे जसप्रीत बुमराह होंगे तो जाहिर तौर पर एक और विदेशी किसी गेंदबाज को खरीदा जाएगा तो ये एक कमी पूरी हो जाएगी जो जोफर आर्चर की कमी है वो पूरी हो जाएगी हार्दिक पांडे क्योंकि शुरुआत में गेंदबाजी भी करते हैं हमने गुजरात के लिए देखा है किस तरीके से गेंदबाजी उन्होंने की है विकेट भी चटका दे हैं रफ्तार भी उनके पास 140 से ऊपर की है तो ये मुंबई के लिए अच्छा फैसला होगा उसके बाद में मुंबई नेने दूसरा जो फैसला किया है वो भी बहुत हैरान करने वाला फैसला माना जा रहा है क्योंकि इतना बड़ा बड़ी रकम खर्च की थी उस खिलाड़ी पर अ नाम है कैमरून ग्रीन कैमरून ग्रीन को पिछली बार बहुत हाई बजट पर खरीदा था मुंबई इंडियंस ने उस वक्त ये कहा जा रहा था कि कैमरून ग्रीन मुंबई इंडियंस के लिए पोलार्ड की कमी पूरी करेंगे और फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन खबर ये है कि मुंबई इंडियंस कैमरून ग्रीन को रिलीज करने वाली है और ये सब जो हो रहा है वो केवल हार्दिक पांड्या के लिए हो रहा है केवल हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई इंडियस ये इतना बड़ा दाव खेल रही है इतनी बड़ी इतना बड़ा फैसला ले रही है क्योंकि कैमरून ग्रीन को रिलीज करने का केवल एक मतलब है केवल एक ही वजह है हार्दिक पांड्या का आना क्योंकि हार्दिक आएंगे ऑलराउंडर के तौर पर कैमरून ग्रीन की जगह हार्दिक खेलेंगे वो गेंदबाजी भी करेंगे बल्लेबाजी भी करेंगे कप्तानी भी करेंगे तो कैमरून ग्रीन को इतनी मोटी रकम देना मुंबई के लिए नुकसानदायक हो जाता क्योंकि हार्दिक ऑलराउंडर के तौर पर तो आ ही जाएंगे तो ऐसे में कैमरून ग्रीन की कोई मतलब कमी मतलब ख कमी खलेगी नहीं मुंबई को इसीलिए कैमरून ग्रीन को बाहर करने का फैसला किया जा रहा है और हार्दिक पांडे आएंगे तो इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद लगभग लगभग 2 करोड़ बचेंगे मुंबई इंडियंस को और 25 25 करोड़ में हार्दिक पांड्या का काम हो जाएगा हार्दिक पांडे इन दोनों की कमी को अकेले पूरी कर सकते हैं तो ये जाहिर तौर पर एक बड़ा दाव मुंबई ने खेला है हार्दिक पांड्या के लिए केवल हार्दिक पांड्या के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का बलिदान मुंबई इंडियंस ने कर दिया है और मेरे हिसाब से ठीक है अगर जोफ आर्च वैसे भी खेल नहीं रहे थे और हार्दिक के आने के बाद कैमरून ग्रीन का कोई लॉजिक बचता नहीं है कोई उनका फायदा होने वाला नहीं है हार्दिक आ जाएंगे तो जाहिर तौर पर उसका फायदा मुंबई को मिलेगा कैमरून ग्रीन की कोई जगह फिर बनती नहीं है तो ऐसे में बहुत अच्छा फैसला ये मुंबई इंडियंस का है हार्दिक पांड्या को वापस लेने के लिए जाहिर तौर पर इतनी रकम चाहिए भी 20 करोड़ से ऊपर की रकम हार्दिक को देनी पड़ेगी तो ये एक बहुत अच्छा फैसला मुंबई इंडियंस का है हार्दिक पांडे के लिए और बड़ा बलिदान माना जा रहा है कैमरून ग्रीन को बाहर करना तो एक बहुत बड़ा फैसला माना जा रहा है क्योंकि कैमरून ग्री ने प्रदर्शन भी अच्छा किया था ऐसा नहीं है कि बेकार प्रदर्शन किया था एक शतक भी 2023 में लगाया था और अच्छे परफॉर्मर रहे हैं गेंदबाजी बल्लेबाजी से अच्छी परफॉर्मेंस की है कैमरून ग्रीन ने तो जाहिर तौर पर कैमरून ग्रीन को बाहर निकालना थोड़ा सा हैरान करने वाला है लेकिन ये फैसला अगर लिया गया है तो केवल हार्दिक पांड्या की वजह से तो आपका क्या मानना है क्या आपको लगता है वास्तव में हार्दिक पांड्या के आने से मुंबई में जो कमी थी एक जो कमी खल रही थी उनकी पिछले तीन-चार सालों से वो पूरी हो जाएगी और कैमरून ग्रीन के निकालने को आप किस तरीके से देखते हैं कमेंट करके बताइएगा .